1KG मूंगफली फैलाकर बैठे डॉक्टर ने नर्सों से कहा-'जब तक पूरी न खा लूं बैठी रहना'

Published : Aug 03, 2019, 05:51 PM IST

यहां के सरकारी आयुर्वेद कॉलेज में एक डॉक्टर की ड्रामेबाजी का मामला सामने आया है। नाइट ड्यूटी करने वालीं नर्सों से एक डॉक्टर ने बदतमीजी की इंतेहा कर दी। उसने नर्सों को तब तक अपने सामने बैठाए रखा, जब तक कि उसने एक किलो मूंगफली चट नहीं कर लीं।

PREV
13
1KG मूंगफली फैलाकर बैठे डॉक्टर ने नर्सों से कहा-'जब तक पूरी न खा लूं बैठी रहना'
रायपुर. यह अजीबो-गरीब मामला सरकारी आयुर्वेद कॉलेज का है। यहां के एक डॉक्टर पर नाइट ड्यूटी करने वालीं नर्सों को परेशान करने का आरोप लगा है। डॉक्टर ने नर्सों को तब तक अपने सामने बैठाए रखा, जब तक वो मूंगफली खाता रहा। हैरानी की बात है कि नर्सें भी चुपचाप बैठी रहीं। डॉक्टर ने 100-200 ग्राम नहीं, एक किलो मूंगफली मंगाकर रखी हुई थीं। इस दौरान मरीजों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था।
23
शुक्रवार को नर्सों ने इसकी शिकायत प्रिंसीपल डॉ. जीएस बघेल से की। हालांकि बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट ने बदतमीजी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। प्रिंसीपल ने दो टूक कहा कि नर्सों को सुपरिटेंडेंट से बात करनी चाहिए। घटना गुरुवार रात 12 बजे के बाद की बताई जाती है। डॉक्टर ने एक-दो नहीं, सभी वार्डों की स्टाफ नर्सों को बुलाकर अपने पास बैठाकर रखा।
33
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक नर्स बोल रही है कि डॉ. सोमेश सर फल्ली खा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मेरे सामने रातभर बैठो रहो।

Recommended Stories