गांववाले युवक को पीट रहे थे, पुलिसवाले पहुंचे, तो वे भी हाथ साफ करने लगे

सार


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गांव बोगर में 21 जुलाई को हुई थी घटना। चोरी करते पकड़ा गया था युवक। पुलिसवालों को भीड़ को काबू करने भेजा गया था।

कांकेर, छग.  भानुप्रतापपुर थाने के दो पुलिसवालों ने एक युवक को भीड़ से बचाने के बजाय खुद सरेआम पीटना शुरू कर दिया। गांव बोगर में 21 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ, तो दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। 21 जुलाई की दोपहर गांव में बलीराम नरेटी नामक शख्स के सूने घर में चोरी करते युवक को पकड़ा गया था। गांववाले उसे पकड़कर चौराहे पर लाए। उसके हाथ बांधे और फिर सबने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। चोर की पहचान बसंतनगर निवासी संजय पवार के रूप में हुई।

घटना की जानकारी लगने पर भानुप्रतापपुर थाने से ASI पलटुराम मंडावी और हेड कांस्टेबल लोकेश साहू को गांव भेजा गया। दोनों पुलिसवाले घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पुलिसवालों ने गांववालों के साथ मिलकर चोर को पीटना शुरू कर दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Latest Videos

"

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक