लाशें देखकर सुधबुध खो बैठी महिला, खुद भी किसी 'लाश' की तरह एकदम निढाल बैठी रही

जगदलपुर, छत्तीसगढ़. यहां SDOP की सरकारी गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार रोड क्रॉस कर रहे थे। युवकों की मौत के बाद फैमिली की महिला सुधबुध खो बैठी। वो लाशों के पास गुमसुम बैठी रही। हादसे के वक्त SDOP भी गाड़ी में सवार थे। वे किसी सरकारी काम के बाद वापस जगदलपुर से लौट रहे थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने SDOP और उनके ड्राइवर की जमकर मारपीट कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हादसा बुधवार को जिले के तोकापाल इलाके के बड़े आरापुर के पास हुआ। हादसा इतनी भीषण था कि कार की टक्कर से बाइक उछलकर दूर जा फिंकी। बाइक सवार दूर जाकर गिरे ओर उनकी मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 6:24 AM IST
15
लाशें देखकर सुधबुध खो बैठी महिला, खुद भी किसी 'लाश' की तरह एकदम निढाल बैठी रही
SDOP के टोप्पो बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन में तैनात हैं। वे किसी काम से जगदलपुर आए थे। लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
25
बाइक सवार मोतीराम और नीलूराम कोलचूर इलाके के रहने वाले थे। वे गाड़ी को सामने देखकर घबरा गए थे। उन्होंने एक्सीडेंट से बचने बीच सड़क पर ही बाइक रोक दी थी।
35
SDOP के ड्राइवर ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। इसके पीछे गाड़ी की रफ्तार तेज होना बताया जाता है।
45
डीएसपी डॉ. यूलेंडन यार्क ने बताया कि एसडीओपी के ड्राइवर दीपक साहू ने गाड़ी रोकने की कोशिश की थी।
55
एक्सीडेंट के बाद गांववाले आक्रोशित हो उठे। उन्होंने SDOP और उसके ड्राइवर को लात-घूंसों से मारा। SDOP ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos