खेत में पड़ी नवजात बच्ची को काट रही थीं चींटियां, उसके संघर्ष को सलाम करने नाम रख दिया 'कंगना'

Published : Sep 11, 2020, 10:51 AM IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़. महाराष्ट्र में चल रहे उद्धव ठाकरे V/s कंगना मामला लोगों के जेहन में किस कदर घुस गया है, इसका अंदाजा इस घटना से लगा सकते हैं। यहां एक खेत में पड़ी मिली नवजात का नाम फिल्म एक्ट्रेस के नाम पर कंगना रख दिया गया। मामला उडुमकेला में सामने आया है। गुरुवार को जीवितपुत्रिका का व्रत था। इस व्रत में मां अपने बच्चों की दीर्घायु की कामना करती हैं। लेकिन इसी दिन मैनपाट में कोई मां अपनी नवजात बच्ची को खेत में मरने के लिए छोड़कर चली गई। जब बच्ची को चींटियां काटने लगीं, तो वो चीखने लगी। यह जबर्दस्त चीख खेत के मालिक के कानों तक पहुंची और बच्ची की जान बच गई। बच्ची को मातृछाया पहुंचाया गया। वहां उसका नाम कंगना रखा गया है। खेत मालिक ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचित किया था। बच्ची का वजन ढाई किलो है। वो पूरी तरह स्वस्थ्य है। बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी। बच्ची को पहले सीतापुर अस्पताल ले जाया गया। वहां चेकअप के बाद मातृछाया पहुंचा दिया गया। पढ़िए पूरी कहानी...

PREV
16
खेत में पड़ी नवजात बच्ची को काट रही थीं चींटियां, उसके संघर्ष को सलाम करने नाम रख दिया 'कंगना'

चाइल्ड लाइन सदस्य बलजीत कुजूर ने बताया कि अगर बच्ची के बारे में कुछ देर और पता नहीं चलता, उसकी जिंदगी पर खतरा हो सकता था। उसकी चीखों ने ही खेत मालिक को सचेत किया।

आगे पढ़ें नवजात बच्चों से जुड़ी हुई कुछ अन्य घटनाएं..

26

इंदौर, मध्य प्रदेश. महिला थाना पुलिस ने नवजात बच्चों को गायब करके उन्हें बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ईवा वेलफेयर सोसायटी के साथ संयुक्त कार्रवाई करके पुलिस ने 10 दिन की बच्ची को बेचने निकले एक कपल को गिरफ्तार किया है। ये बच्ची का सौदा 1.20 लाख रुपए में करना चाहते थे।दोनों आरोपी मेडिकल स्टाफ हैं। इसलिए आशंका है कि बच्ची किसी अस्पताल से लेकर आए। पढ़िए पूरी कहानी...

36

बच्ची को गिरोह से जब्त करने के बाद पुलिसकर्मी स्वाती पाठक चेकअप के लिए उसे गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान जब वो बच्ची को देखकर मुस्कराईं, तो वो भी मुस्कराकर उन्हें टुकुर-टुकुर देखने लगी। सीएमएचओ डॉ. राम नरेश कुशवाह ने बताया कि बच्ची स्वस्थ्य है। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...

46

एनजीओ ईवा वेलफेयर सोसायटी ने महिला थाना पुलिस को शिकायत की थी कि एक कपल नवजात को बेचने घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और खरीददार बनकर आरोपियों को दबोच लिया। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...
 

56

यह आरोपी है नंदा नगर की ही रहने वाली शिल्पा पत्नी मनीष तेलंग। यह भी मेडिकल स्टाफ से जुड़ी है। आगे पढ़ें इसके साथी के बारे में...

66

यह है आरोपी बबूल उर्फ तेजकरण पुत्र हेमराज ठक्कर। ये नंदा नगर में रहता है। आरोपी पेश से मेडिकल स्टाफ है।

Recommended Stories