मड्डाराम का गांव बेंगलुरु जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर कटेकल्याण ब्लॉक के तहत आता है। सिर्फ एक फोटो के वायरल होने के बाद मड्डाराम की जिंदगी बदल गई है। उसका दाखिला जावंगा में क्लास 8 में हो गया है। वहीं, बस्तर सांसद दीपक बैज मड्डाराम की हर संभव मदद का ऐलान किया है। बताते हैं सचिन तेंदुलकर की पहल के बाद सांसद ने उसे क्रिकेट अकादमी भेजने की तैयारी कर ली है।