आंध्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में...पेपर मिल से जहरीली गैस लीक, बेहोश होकर गिरे मजदूर

रायगढ़. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल फैक्ट्री से स्टाइरीन गैस लीक होने के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से भी ऐसे ही एक हादसे की खबर सामने आई है। जहां रायगढ़ के एक पेपर मिल से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आए 7 मजदूर बेहोश हो गए। सभी को रायपुर रेफर किया गया है। इन मजदूरों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 10:57 AM IST / Updated: May 07 2020, 04:54 PM IST
16
आंध्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में...पेपर मिल से जहरीली गैस लीक, बेहोश होकर गिरे मजदूर

दरअसल, यह हादसा गुरुवार दोपहर पुसौर क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी शक्ति पेपर मिल में हुआ। जब कुछ कर्मचारी इस मिल में सफाई करने के लिए पहंचे थे, जिनके साथ कुछ मजदूर भी गए थे। जानकारी के मुताबिक, वह मजदूर जब क्लोरीन टैंक में सफाई करने लगे तो अचानक से गैस लीक होने लगी।

26

मामले की जांच कर रहे रायगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की जानकारी पेपर मिल मालिक भी दे दी गई है। जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

36

घटना का पता लगते ही रायगढ़ के कलेक्टर यशवंत कुमार अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना, साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
 

46

हादसे वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में बेहोश पड़े मजदूरों को बाहर निकाला गया और स्थानीय संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

56

कुछ लोगों का कहना है कि पेपल मिल मालिक ने सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गायब हो गया। 

66

रायगढ़ से पहले विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम में भी मिकल प्लांट में गैस लीकेज का बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें 2 बच्चों समेत 11 की मौत हो गई।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos