दरअसल, यह हादसा गुरुवार दोपहर पुसौर क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी शक्ति पेपर मिल में हुआ। जब कुछ कर्मचारी इस मिल में सफाई करने के लिए पहंचे थे, जिनके साथ कुछ मजदूर भी गए थे। जानकारी के मुताबिक, वह मजदूर जब क्लोरीन टैंक में सफाई करने लगे तो अचानक से गैस लीक होने लगी।