जगदलपुर, छत्तीसगढ़. इस समय देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए हजारों हाथ उठे हैं। इन्हीं में से एक है बस्तर के शहीद उपेंद्र साहू के परिजन। इस दु:खभरे माहौल में भी ये लोग कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। शहीद की पत्नी राधिका ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपए की मदद की है। वे खुद बस्तर एसपी के पास पहुंची और राशि जमा कराई। राधिका ने कहा कि अगर उनके पति जीवित होते, तब वो भी ऐसा ही करते। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद की पत्नी के इस जज्बे की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि वे नि:शब्द हैं। सलाम करते हैं। बता दें कि पथरागुड़ा के रहने वाले उपेंद्र साहू 14 मार्च को दंतेवाड़ा, जगदलपुर की सीमा से सटे जंगलों में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
शहीद की पत्नी की इस पहल की प्रशासन से सराहना की है। बस्तर जिला प्रशासन ने इसका एक वीडियो बनाया है। ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सकें।
(यह तस्वीर शहादत के बाद की है, शहीद के शव पर बिलखते परिजन)
25
राधिका ने कहा कि इस समय देश संकट में है। सबको एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उनके पति ने भी हमेशा यही सिखाया है। (शहीद की पत्नी राधिका अपने छोटे बेटे के साथ)
35
शहीद की पत्नी राधिका जगदलपुर में किराए से रहती हैं। उनके दो बेटे हैं-बड़ा 10 साल का और दूसरा 6 साल का। (इस तस्वीर में छोटा बेटा दिखाई दे रहा है)
45
राधिका का परिवार मुआवजे से चल रहा है। उन्हें अब तक 2.50 लाख रुपये मिले हैं। बस्तर के एसपी दीपक झा ने कहा कि इस पहल की वे सराहना करते हैं।
55
राधिका को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है। (यह तस्वीर शहादत के बाद की है।)
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।