दरअसल, यह सुंदर तस्वीर लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतिया पर शादी करने वाले बिलासपुर के एक कपल की है। जहां प्रशासन की अनुमित लेकर गरिमा और सव्यसांची सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी के साथ फेरे लिए। दूल्हे ने शादी की रस्म अदा करते समय मंगलसूत्र से ज्यादा अहमियत मास्क को दी। जहां दूल्हे ने मंगलसूत्र से पहले दुल्हन को मास्क पहनाया।