यू शेप एंबुश में फंसा लिए गए थे जवान
हिडमा खुद कभी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शरण लेता रहता है। घटना वाली जगह भी तेलंगाना की सीमा से लगती है। वहीं, हिडमा को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की टीम कई हिस्सों में बंटी हुई थी। जिसकी जानकारी पहले से ही हिडमा की बटालियन को था, जबकि इसकी भनक जवानों को नहीं थी। ऐसे में नक्सलियों ने जवानों की टीम को अपने मुफीद एंबुश में फंसा लिया, जो यू शेप में थी।