Fact Check. संतरे के छिलकों से लोग घर बैठे बना रहे कोरोना की दवाई, वायरल नुस्खे का सच जान उड़े होश

Published : Apr 05, 2020, 05:43 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 01:21 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से अबतक 3 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अभी तक इसकी कोई दवा भी नहीं खोजी जा सकी है। लेकिन इन दिनों  सोशल मीडिया पर एक घरेलू नुस्खा वायरल हो रहा है, जिसमें दवा है कि अगर समुद्री नमक और संतरे के छिलकों की भाप ली जाए तो इससे कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर इस घरेलू नुस्खे की सच्चाई क्या है?  

PREV
15
Fact Check. संतरे के छिलकों से लोग घर बैठे बना रहे कोरोना की दवाई, वायरल नुस्खे का सच जान उड़े होश
कोरोना से पूरी दुनिया कराह रही है। अब तक इस महामारी से दुनियाभर में 65 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 12 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में सभी देशों के डॉक्टर और वैज्ञानिक इसके ईलाज के लिए दिन रात जुट कर दवा खोजने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक घरेलू नुस्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
25
फेसबुक यूजर "Linwood Waller" ने एक फोटो अपलोड की है। जिसमें गरम होते पानी में संतरे का छिलका दिखाई दे रहा है। इस फोटो के उपर अंग्रेजी में एक कैप्शन लिखा है जिसमें दावा किया गया है कि अगर ' 15 मिनट तक समुद्री नमक और संतरे के छिलके की भाप लेंगे तो यह कोरोना वायरस को आपके शरीर में जाने से रोक देगा। मैंने इसे सोशल मीडिया पर ही देखा था और अब मैं भी ऐसा ही कर रहा हूं'
35
कई अन्य फेसबुक यूजर जैसे "Deidrea Mcfadden" ने भी इसी से मिलता-जुलता दावा किया है और साथ में यह भी जोड़ा है कि 'जब भी आप बाहर से घर लौटें तो ऐसा ही करें। इससे कोरोना नहीं फैलेगा।'
45
आखिर इस नुस्खे की सच्चाई क्या है? जब हमने इस नुस्खे की सच्चाई जानने के लिए विशेषज्ञों से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि यह दावा गलत है। Covid-19 की अभी तक कोई दवा नहीं खोजी जा सकी है। साथ ही इस वायरल नुस्खे का कोई वैज्ञानिक सबूत भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह दावा की मात्र संतरे के छिलकों और समुद्री नमक से भाप लेने से कोरोना वायरस नहीं होगा यह एक भ्रामक प्रचार है। लोगों को इससे बचना चाहिए ।
55
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने कोरोना वायरस से बचाव के कुछ गाइडलाइन जरूर जारी किए हैं जिसे आप फॉलों कर के अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं।

Recommended Stories