चीन से चुपके से भारत में वायरस ने फिर मारी एंट्री: भावनगर पहुंचे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव, बढ़ रहा है खतरा

Published : Dec 22, 2022, 11:14 PM IST

Corona BF.7 updates: चीन में हाहाकार मचाए कोरोना ओमीक्रॉन के वेरिएंट BF.7 का कोई विशेष खतरा भारत में नहीं है लेकिन यह कई महीने पहले ही भारत में एंट्री मार चुका है। ताजा मामला एक बार फिर गुजरात में ही सामने आया है। चीन से गुजरात लौटे एक कारोबारी में कोरोना के नए वायरस की पुष्टि हुई है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को गांधीनगर भेजा गया है। कारोबारी का कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कराया जा रहा है। पूर्व में भी देश में चार BF.7 वेरिएंट के केस सामने आ चुके हैं। दुनिया के देशों में एक बार फिर कोरोना से मची तबाही से भारत भी सतर्क हो चुका है। गुरुवार को पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग कर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।

PREV
16
चीन से चुपके से भारत में वायरस ने फिर मारी एंट्री: भावनगर पहुंचे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव, बढ़ रहा है खतरा

कोरोना का खतरनाक चीनी वैरिएंट BF-7 सितंबर महीने में ही भारत आ गया था। वडोदरा में एक NRI महिला में इसके लक्षण मिले थे। वह अमेरिका से वडोदरा आई थी। उसके कॉन्टैक्ट में आए 2 अन्य लोगों की भी जांच हुई थी। हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। आईसोलेशन के बाद हुए टेस्ट में महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई थी। इसके अलावा BF-7 के तीन अन्य केस अहमदाबाद और ओडिशा में भी मिले थे।
 

26

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। यहां कोरोना केसों में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यहां प्रतिदिन दस लाख पॉजिटिव केस और पांच हजार से अधिक मौतों का अंदेशा जताया जा रहा है। चीन में दवाइयों की किल्लत का आलम यह है कि खांसी-बुखार की दवाइयों के लिए फैक्ट्रियां तक लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।
 

36

जानिए क्या है BF.7 वेरिएंट?

ओमिक्रॉन, कोरोना वायरस का एक वेरिएंट है। इसके कई सब वेरिएंट हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, BA.1, BA.2, BA.5 ओमीक्रॉन का ही वेरिएंट है। ओमिक्रॉन का ऐसा ही एक लेटेस्ट सब वैरिएंट है BA.5.2.1.7। इसी वैरिएंट को शॉर्ट में BF.7 कहा जा रहा है। BF.7 वैरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन R346T से बना है। इसी खास म्यूटेशन की वजह से इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का कोई असर नहीं हो रहा है और अत्यधिक संक्रामक बना हुआ है। यानी कि अगर किसी को पहले कोरोना हुआ हो और उसने वैक्सीन लगवाई है तो उसके शरीर में भले ही एंटीबॉडी बन चुकी है लेकिन यह नया वैरिएंट उस व्यक्ति पर भी असर कर जाएगा। इस वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति तेजी से लोगों में इसका प्रसार करता है जिसकी वजह से अधिक खतरनाक ढंग से यह फैल रहा है। चीन में अचानक बढ़े संक्रमण के लिए BF.7 वैरिएंट सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। 

46

चीन में मचे हाहाकार के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। भारतीय एयरपोर्ट्स पर इंटरनेशनल पैसेंसर्ज के कोरोना टेस्ट के लिए रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को संसद में बताया कि एयरपोर्ट्स पर दो प्रतिशत यात्रियों की सैंपलिंग की जाएगी। रैंडम सैंपलिंग के बाद आरटी-पीसीआर किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार अगर कोई पॉजिटिव केस टेस्ट के बाद सामने आता है तो उनसे संपर्क किया जाएगा और आईसोलेशन में भेजकर उपचार कराया जाएगा।

56

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के संबंधी हालात की समीक्षा के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी को स्वास्थ्य सचिव व नीति आयोग के सदस्य ने देश के कोरोना केसों की स्थिति और वैश्विक संकट के बारे में जानकारी दी। पीएम को बताया कि भारत में अभी काफी कम मामले सामने आए हैं। कोविड पॉजिटिव केसों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ताह में कोरोना के डेली केस 153 के आसपास रहे जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% तक कम हो गई है। हालांकि, ग्लोबल लेवल पर एवरेज 5.9 लाख पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। 

66

देश में इस वक्त 10 कोविड वैरिएंट हैं, जिनमें लेटेस्ट BF.7 है। हालांकि, भारत में अभी कोरोना के बेहद कम मामले हैं लेकिन चीन द्वारा अपने कड़े जीरो-कोविड रूल्स को समाप्त करने के बाद कोविड मामलों में भारी वृद्धि ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:

भारत की सीमा पर खड़ा होकर दहाड़ेगा 'जोरावर', मचेगी चीनी कैंप में खलबली, LAC पर सेना को मिलने वाला है नया सारथी

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories