कोरोना रोकने में लापरवाही कर रहे ट्रंप? हर दिन आ रहे 31 हजार केस, WHO बोला-मौतें देखनी है तो राजनीति करें

वॉशिंगटन. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिका और विश्व स्वास्थ्य संगठन में तनातनी बढ़ती जा रही है। डब्ल्यूएचओ ने ट्रंप के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर राजनीति न करें। दरअसल, बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संवाददातों से बात करते हुए WHO पर आरोप लगाया थी कि उसने सही समय पर महामारी की जानकारी नहीं दी। इसके साथ ही ट्रंप ने फंड रोकने की भी धमकी दी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 2:12 PM / Updated: Apr 09 2020, 03:17 PM IST
116
कोरोना रोकने में लापरवाही कर रहे ट्रंप? हर दिन आ रहे 31 हजार केस, WHO बोला-मौतें देखनी है तो राजनीति करें
ट्रंप के आरोपों पर WHO का जवाबः डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसिएस ने कहा कि महामारी के राजनीतिकरण से मतभेद बढ़ेंगे। यह नया वायरस है और 100 दिन में ही इसने दुनिया को बदल दिया।
216
कृपया कोरोना पर हो रही राजनीति को क्वारंटाइन करो, अगर जीतना चाहते हो तो एक-दूसरे पर आरोप लगाने में वक्त बर्बाद मत करो। यह आग से खेलने जैसा है।
316
ज्यादा मौतें देखना चाहते हैं, तो राजनीति करेंः डब्ल्यूएचओ प्रमुख गेब्रेयेसिएस ने राष्ट्रपति ट्रम्प के आरोपों का जवाब दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोरोना का राजनीतिकरण मत कीजिए। ऐसा करने से मतभेद बढ़ते हैं।
416
इस समय हमें एक दूसरे की कमी निकालने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अगर आप और ज्यादा मौतें देखना चाहते हैं, तो ही ऐसा करिए। कोरोना से हर मिनट लोग मर रहे हैं। अगर हम जल्दी एकजुट नहीं हुए तो स्थिति और खराब हो सकती है।
516
कोरोना के बारे में अब भी बहुत कुछ हमें पता नहीं है। यह एक नया वायरस है। हमें पता नहीं कि आगे जाकर यह कैसे व्यवहार करेगा। इसलिए हमारा एकजुट होना पहले से कहीं अधिक जरूरी है।
616
क्या कहा था ट्रंप नेः राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को फिर से डब्ल्यूएचओ पर चीन को केंद्र में रखकर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ की फंडिंग खत्म करेगा। उसने महामारी को गलत तरीके से लिया।
716
ट्रंप ने कहा था- संगठन को ठीक ढंग से अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए थीं। हम जांच कराएंगे कि क्या डब्ल्यूएचओ को फंड दिया जाए। सभी के लिए समान रवैया रखा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
816
एक दिन में आ रहे 31 हजार हजार केसः अमेरिका में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां एक दिन में 33 हजार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। यहां बुधवार को 31 हजार 935 केस सामने आए थे। जबकि मंगलवार को 33 हजार 460 नए मरीज मिले थे। यही हाल सोमवार को भी रहा उस दिन 31 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए।
916
24 घंटे में लगभग 2 हजार मौतेंः अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़ों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। अमेरिका में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हजार से ऊपर है। यहां पिछले 24 घंटे में 2 हजार लोगों की जान गई है। इससे पहले मंगलवार को यहां 1971 लोगों की मौत हुई थी ।
1016
न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावितः अमेरिका का न्यूयॉर्क कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित है। यहां संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 171 हो गई है। जबकि 6 हजार 268 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, न्यूयॉर्क के मुर्दाघरों में स्थिति यह है कि शव दफनाने तक की जगह नहीं बची है।
1116
कोरोना से दुनियाभर में 88 हजार से ज्यादा मौतें हुईंः दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 88 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 14 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
1216
इस महामारी की शुरुआत दिसंबर में चीन के वुहान शहर से हुई थी। चीन के मुताबिक, वहां कोरोना से 3300 मौतें हुई हैं, लेकिन कई देश इस पर शंका जाहिर कर चुके हैं।
1316
स्पेन में मरने वालों की संख्या हुई 14 हजारः कोरोना वायरस के संक्रमण से दो चार हो रहे स्पेन में स्थिति नियंत्रण में नहीं है। यहां मौत का आंकड़ा 14 हजार 792 तक पहुंच गया है। जबकि संक्रमण के केस 1 लाख 48 हजार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 743 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
1416
इटली में 24 घंटे में 542 लोगों की मौतः इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में अब तक एक लाख 39 हजार 422 केस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 17 हजार 669 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 26 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं। इटली में बुधवार को 542 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि संक्रमण के 3836 मामले सामने आए हैं। महामारी के कारण इटली ने अपने बंदरगाहों को प्रवासी जहाजों के लिए बंद कर दिया है।
1516
ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा सात हजार पारः यहां बुधवार रात मरने वालों का आंकड़ा सात हजार के पार हो गया। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में बुधवार को मौतों का आंकड़ा सात हजार 97 हो गया। 60 हजार 733 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लगातार तीसरे दिन आईसीयू में रहे। बताया जा रहा कि उनकी हालत स्थिर है।
1616
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डॉक्टर्स, पुलिस और सेना फ्रंटलाइन पर खड़े हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos