ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और AstraZeneca ने मिलकर जो वैक्सीन बनाई है, उसका शुरुआती ह्यूमन ट्रायल पूरा हो गया है। वहीं, ब्राजील में वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। शुरुआती स्टेज में वैक्सीन कितनी असरदार रही, इसका पता आने वाले दिन में चलेगा जब यूनिविर्सिटी ट्रायल का डेटा जारी करेगी।