वॉशिंगटन. कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। आज इसका कहर देशभर में देखने के लिए मिल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के इस बात को छुपाने के लिए गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उसके खिलाफ जल्द से जल्द कोई ना कोई एक्शन लिया जाएगा। ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ट्रंप के मुख्य स्टीव बैनन ने दावा किया है कि चीन के वुहान की लैब के एक्सपर्ट पश्चिमी खुफिया इंटेलिजेंस के साथ मिल गए हैं। उन्होंने कहा है कि इनकी मदद से एजेंसियां पेइचिंग के खिलाफ इस बात का केस तैयार कर रही हैं कि कोरोना वायरस की महामारी वुहान की वायरॉलजी लैब से लीक हुई थी और उसे छिपाना हत्या के बराबर है।