कहा जा रहा है कि बैनन ने ये भी कहा है कि चाहे वायरस वुहान के वेट मार्केट से फैला हो या लैब से निकला हो, इसके फैलने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने जैसे इसे छिपाया है, वह हत्या के बराबर है। उन्होंने कहा कि ताइवान ने WHO को 31 दिसबंर को बताया था कि हुबेई प्रांत में कई महामारी फैल रही है।