मायरा हिंडले और रोजवेस्ट के बाद ब्रिटिश सीरियल किलर डेनेही पर आपराधिक मामला चला। देश के आपराधिक इतिहास में सिर्फ तीन महिलाओं का नाम दर्ज है, जिन्हें आजीवन कारवास की सजा मिली थी। उन्हें 2013 में पीटरबरो में तीन पुरुषों की बर्बर हत्याओं के लिए दोषी ठहराया गया था, साथ ही दो पुरुष डॉग वॉकर जिन्हें उसने चाकू मार दिया था। ब्रिटिश प्रेस द्वारा उसे देश की सबसे खतरनाक महिला करार दिया गया था।