इंग्लैंड. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक तमाम खोजें कर रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन की लगातार टेस्टिंग कर रहे हैं। ऐसे में अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोरोना वैक्सीन AZD1222 से उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस वैक्सीन को सफल बनाने के लिए यूरोप के कई देश साथ मिलकर काम कर रहे हैं और एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इकलौती वैक्सीन है। जो इस साल के अंत तक सफल घोषित हो सकती है।