मैड्रिड. 50 साल बाद स्पेन के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी आखिरकार रविवार को फूट पड़ा। इससे पहले यह 1971 में फटा था। ज्वालामुखी(Volcano) का सुर्ख लाल गर्म लावा तेजी से आसपास के क्षेत्रों की ओर बह रहा है। वहीं, मीलों दूर से आसमान में आग की चिंगारियां दिखाई दे रही हैं। कैनरी द्वीपसमूह पर स्थित यह ज्वालामुखी के फटने से रु-रुककर भूकंप(Earthquake) के झटके आ रहे हैं। अमेरिका से लेकर कनाडा पर सुनामी(tsunami) का अलर्ट जारी किया गया है। यह अच्छी बात है कि इस आपदा के बीच स्पेन में corona virus का असर कम है। यहां अब तक 4,929,546 केस आ चुके हैं। यहां कोरोना से 85,783 की मौत हो चुकी है। वहीं यहां की 75 प्रतिशत आबाद की वैक्सीनेशन हो चुका है।