नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 47 साल के हो चुके हैं। सचिन का जन्मदिन भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच एक त्योहार की तरह मनाया जाता है, पर इस साल इस त्योहार का जश्न फीका होगा। उन्होंने अबकी बार अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल लोगों के सम्मान में यह फैसला लिया है। अपने 24 साल के करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज को रिकॉर्ड का बादशाह भी कहते हैं। वैसे तो सचिन हर मैच के लिए मैदान पर उतरते ही कोई ना कोई रिकॉर्ड बना देते थे, पर उनके कुछ खास रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें देखकर उनकी वो धांसू पारियां याद आती हैं जो उन्होंने सालों पहले खेली थी। उनके जन्मदिन पर हम आपको ऐसे ही 10 रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।