नाम क्लियर करने को कहा था
शोएब अख्तर ने कहा कि विवाद नहीं बढ़े, इसलिए मेरी प्लेबॉय की छवि होने के चलते मुझे वापस भेजा गया। शोएब अख्तर ने हेलो ऐप के लाइव चैट के दौरान बताया कि उन्होंने पीसीबी से कहा था कि आपको उस क्रिकेटर का नाम नहीं बताना है तो मत बताएं, लेकिन इस मामले से मेरा नाम क्लियर करें। ऐसा नहीं हो सका। पीसीबी ने न तो उस खिलाड़ी का नाम बताया, न ही शोएब को इस मामले में क्लीन चिट दी।