जब 15 साल पहले शोएब अख्तर पर लगा रेप करने का आरोप, बीच दौरे में वापस भेज दिया पाकिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 15 साल पहले खुद पर लगे रेप की कोशिश के आरोप पर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को 2005 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था। उन्हें पहले वनडे इंटरनेशनल के बाद अनफिट बता कर वापस भेजा गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2020 4:08 AM IST / Updated: Jun 09 2020, 12:33 PM IST
15
जब 15 साल पहले शोएब अख्तर पर लगा रेप करने का आरोप, बीच दौरे में वापस भेज दिया पाकिस्तान

लगा था अटेम्पट टू रेप का आरोप
उस समय एक महिला ने शोएब अख्तर पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि इसी वजह से उन्हें अनफिट बता कर वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।

25

क्या कहा अख्तर ने
15 साल इस पुराने मामले को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि इसमें उनका नाम बेमतबल घसीटा गया था। उन्होंने कहा कि दरअसल पाकिस्तान के किसी दूसरे क्रिकेटर ने ऐसा किया था, लेकिन उसका नाम छुपा लिया गया। शोएब अख्तर ने हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।

35

लड़की के साथ थी मिसअंडरस्टैंडिंग
शोएब अख्तर ने कहा कि दरअसल उस क्रिकेटर के साथ किसी लड़की की मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी, इसलिए इस तरह का आरोप लगाया गया था। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं यह खुलासा कर रहा हूं कि पाकिस्तान मैनेजमेंट, उस समय के पीसीबी के चेयरमैन और उस समय के कप्तान ने उसका नाम छुपा लिया और मुझे वापस भेज दिया।

45

प्लेबॉय कह आरोप मढ़ा
शोएब ने कहा कि यह सेक्शुअल अशॉल्ट  किया था, उसका नाम टीम को पता चल गया था, लेकिन मुझे पार्टी बॉय, प्लेबॉय कह कर मुझ पर आरोप मढ़ दिया गया और वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।

55

नाम क्लियर करने को कहा था
शोएब अख्तर ने कहा कि विवाद नहीं बढ़े, इसलिए मेरी प्लेबॉय की छवि होने के चलते मुझे वापस भेजा गया। शोएब अख्तर ने हेलो ऐप के लाइव चैट के दौरान बताया कि उन्होंने पीसीबी से कहा था कि आपको उस क्रिकेटर का नाम नहीं बताना है तो मत बताएं, लेकिन इस मामले से मेरा नाम क्लियर करें। ऐसा नहीं हो सका। पीसीबी ने न तो उस खिलाड़ी का नाम बताया, न ही शोएब को इस मामले में क्लीन चिट दी।     

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos