अजेय थी वेस्टइंडीज
भारत की सेमीफाइनल जीत के बाद लोगों ने माना था कि टीम भले ही फाइनल में है लेकिन बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के सामने कहीं नहीं टिकेगी। वेस्टइंडीज पहले दोनों विश्वकप जीतकर अजेय बना हुआ था। उस वक्त विव रिचर्ड्स, गार्डन ग्रिनीज़, क्लाइव लॉयड, होल्डिंग और मार्शल जैसे दुनिया के महान खिलाड़ियों से सजी खूंखार और अजेय वेस्टइंडीज को हराने की सिर्फ कल्पना की जा सकती थी।