स्पोर्ट्स डेस्क : 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में 5 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज हो गया है। 16 नंवबर तक चलने वाले इस महासंग्राम में 16 टीमें भाग ले रही हैं। पहला दौर क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। जहां सुपर 12 टीमों के बीच 30 मैच होंगे। इस तरह 29 दिन तक यूएई और ओमान में 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन किन-किन स्टेडियम में किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं.....