Virat Kolhi के साथ इस तरह लॉग ड्राइव पर गई थीं बुमराह की दुल्हनियां, सचिन-धोनी से भी है पुराना रिश्ता

Published : Mar 12, 2021, 11:22 AM ISTUpdated : Mar 12, 2021, 11:38 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। अब उनका नाम स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों 14 या 15 मार्च को गोवा में शादी करने जा रहे है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उससे पहले ही संजना और बुमराह को लेकर चर्चाएं गर्म है। हाल ही में संजना की 5 साल पुरानी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह कोहली का कटआउट लगाकर रोड़ ट्रिप पर उनके साथ जाती नजर आ रही हैं। कोहली ही नहीं संजना सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी के साथ तक फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

PREV
110
Virat Kolhi के साथ इस तरह लॉग ड्राइव पर गई थीं बुमराह की दुल्हनियां, सचिन-धोनी से भी है पुराना रिश्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार बॉलर जसप्रीत बुमराह की शादी की बात सामने आने के बाद उनके लेडी लव की लिस्ट भी सामने आने लगी। अब बुमराह को लेकर कहा जा रहा है कि वह स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी करने जा रहे है।

210

इस खबर के सामने आते ही संजना गणेशन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी। उनकी कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस बीच हम अपको दिखाते हैं उनकी ऐसी तस्वीर जिसमें वह कोहली के साथ लॉग ड्राइव पर जाती नजर आ रही है।

310

दरअसल, ये फोटो 5 साल पुरानी है, जिसे संजना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें वह अपनी कार की फ्रंट सीट पर बैठकर सेल्फी ले रही है और पीछे विराट कोहली का कटआउट एडिट करके लगाया गया है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था कि 'रोड ट्रिप विथ विराट कोहली।'

410

वैसे तो संजना स्पोर्ट्स एंकर है ऐसे में वह कई क्रिकेटर्स से मिलती हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ संजना गणेशन की ये फोटो भी सुर्खियों में है। वह एक मौके पर उनका इंटरव्यू भी कर चुकी हैं।

510

सचिन के अलावा धोनी के साथ भी वह चैट शो कर चुकी है। दिसंबर 2019 में उन्होंने एमएस धोनी के साथ ये फोटो शेयर की थी।

610

बता दें कि संजना गणेशन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का स्पेशल शो 'नाइट क्लब' (Knight Club) होस्ट करती हैं। इसके अलावा वो स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के लिए एंकरिंग भी करती हैं।

710

संजना 2014 मिस इंडिया फाइनलिस्ट और एक मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने टीवी शो की शुरुआत फेमस टीवी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 7 से की थी, लेकिन एक चोट के कारण उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा था।

810

खबरों के मुताबिक बुमराह और संजना की शादी 14 या 15 मार्च को गोवा में होगी। इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। हालांकि बुमराह ने अभी अपनी शादी और लड़की के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है।

910

भले ही संजना और बुमराह की शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने इस जोड़ी को बधाई देना शुरू कर दिया है। जसप्रीत फैन पेज पर संजना की कई सारी फोटोज शेयर की जा रही है।

1010

बता दें कि इससे पहले ये अफवाह उड़ी थी कि, बुमराह अनुपमा परमेश्वरन से शादी करने वाले हैं। हालांकि अनुपमा की मां ने एक इंटरव्यू में इस बात को इनकार कर दिया था। इसके साथ ही उनका नाम तेलगु एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ भी जोड़ा गया था।

Recommended Stories