अब्दुल्ला उर्फ टम्टा कोहली
मुजफ्फरनगर के रहने वाली अब्दुल्ला उर्फ टम्टा कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विराट के लिए उनकी दीवानगी ऐसी कि घर की दिवारों, स्कूल की किताब, साइिकल, ड्रेस, फेसबुक, मोबाइल, टीवी पर हर जगह सिर्फ विराट कोहली ही दिखते हैं। इतना ही नहीं कोहली जिस चीज का ऐड करते हैं, वह उसे घर ले आते हैं।