कोच केशव रंजन बनर्जी के मुंह से सीधा यही निकला कभी क्रिकेट खेला है। सुशांत का जवाब था हां, सर स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेली है। बस आप धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को सिखा दें। केशव के मुताबिक यह आसान नहीं था, लेकिन सुशांत ने दो दिनों में दिखाए गए अपने प्रदर्शन से धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट पर उनसे मुहर लगवा ली।