रहाणे का ड्रेसिंग रूम वीडियो आया सामने
अजिंक्य रहाणे ने ब्रिसबेन में सीरीज जीतने के बाद अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम में संबोधित किया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें वो टीम के सभी खिलाड़ी को शुक्रिया अदा कर रहे हैं। रहाणे ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस जीत को पूरी टीम के योगदान का फल बताया। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिये बहुत, बहुत बड़ा क्षण है, एडिलेड में जो कुछ हुआ, उसके बाद जिस तरह से हमने मेलबर्न के बाद वापसी की, उसे देखना सचमुच शानदार था। यह सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों का प्रयास नहीं था, बल्कि हर किसी ने प्रयास किया। इन सभी तीन मैचों में, हर किसी ने योगदान दिया। यह देखना वास्तव में काफी अच्छा था।