इस क्रिकेटर ने बेटी के बर्थ डे पर लिखा क्यूट मैसेज, जन्म के समय अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे सीरीज

Published : Oct 04, 2021, 10:59 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-2021 में जहां मैच का रोमांच हैं वहीं, क्रिकेटर की वाइफ ग्लैमरस का तकड़ा लगाती नजर आती हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लाइम लाइट से दूर रहते हैं उनमें से एक हैं दिल्ली कैपिटल्स के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)। रहाणे ने अपने इंस्ट्राग्राम में एक वीडियो शेयर कर अपने बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। उनकी बेटी का जन्म 5 अक्टूबर 2019 को हुआ था। उनकी बेटी का नाम आर्या है। आइए देखते हैं इस कपल्स की कुछ फैमली फोटो। 

PREV
15
इस क्रिकेटर ने बेटी के बर्थ डे पर लिखा क्यूट मैसेज, जन्म के समय अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे सीरीज

लिखा प्यारा सा मैसेज
बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए रहाणे ने अपने इंस्ट्राग्राम पर लिखा- दो साल हो चुके हैं, जन्मदिन मुबारक हो आर्या! आपके साथ बिताया हर पल कितना आनंदमयी है। हम दोनों की तरफ से ढेर सारा प्यार।

25

एक ही स्कूल में पढ़ते थे रहाणे-राधिका
अजिंक्य रहाणे और राधिका दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों का परिवार आस-पड़ोस में ही रहता था। यहीं, से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और दोनों ने सितंबर 2014 में शादी कर ली। उनके घर 5 अक्टूबर 2019 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आर्या है।

35

परिवार की सहमति से की शादी
राधिका का परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है। दोनों ने शादी करने के लिए परिवारों की सहमति लेने के बाद अरेंज मैरिज की थी।  अंजिक्य रहाणे अपने बिजी शेड्यूल के बीच पत्नी के लिए समय निकालना नहीं भूलते।

45

शेयर करते रहते हैं बेटी की फोटो
अजिंक्य रहाणे अक्सर अपनी बेटी आर्या की फोटो अपने सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। हालांकि अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका सोशल मीडिया में कम ही एक्टिव रहती हैं।  

55

बेटी के जन्म के दौरान नहीं थे साथ
जब उनकी की बेटी का जन्‍म हुआ था उस समय रहाणे भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेल रहे थे। इस वजह से वे बेटी और पत्‍नी को देखने नहीं जा पाए थे लेकिन मैच खत्म होने के बाद वो उन्हें देखने पहुंचे थे। 

इसे भी पढ़ें- ऑफ दी फील्ड फोटो: पति को चीयर करती दिखीं इन प्लेयर की पत्नियां, तो मैदान के बाहर बैठा रहा ये दिग्गज क्रिकेटर

इसे भी पढे़ं- कभी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम तो अब इसे कर रहे हैं डेट, टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर की ऐसी है लव लाइफ

Recommended Stories