- Home
- Sports
- Cricket
- ऑफ दी फील्ड फोटो: पति को चीयर करती दिखीं इन प्लेयर की पत्नियां, तो मैदान के बाहर बैठा रहा ये दिग्गज क्रिकेटर
ऑफ दी फील्ड फोटो: पति को चीयर करती दिखीं इन प्लेयर की पत्नियां, तो मैदान के बाहर बैठा रहा ये दिग्गज क्रिकेटर
- FB
- TW
- Linkdin
ये फोटो है जय मेहता की। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के को-ऑनर। मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम को सपोर्ट किया तो फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया। जय मेहता फिल्म अभिनेत्री जूही चावला के पति हैं।
फोटो- iplt20.com
ये विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। खराब फॉर्म के कारण सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने प्लेइन इलेवन में शामिल नहीं किया। मैदान के बाहर बैठकर मैच देखते रहे। हालांकि इस दौरान उनके चेहरे पर हंसी थी।
फोटो- iplt20.com
मनीष पांडेय की पत्नी अश्रिता शेट्टी मैच के दौरान अपने पति की टीम को चीयर करते दिखीं। अश्रिता शेट्टी साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्टेस हैं। हालांकि इस मैच में मनीष पांडेय को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
फोटो- iplt20.com
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की शानदार जीत पर जश्न मनाती मनीष पांडेय की पत्नी अश्रिता शेट्टी और उनके साथ VIP गेस्ट में मौजूद अन्य लोग।
फोटो- iplt20.com
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मी अहमद शिशिर और कोलकाता नाइटराइडर्स के CEO मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए।
फोटो- iplt20.com
मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाड़ी जेसन रॉय। हालांकि के इस मैच में जेसन रॉय ने कोई खास कमाल नहीं किया।
फोटो- iplt20.com
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार खिलाड़ी राशिद खान। मैच के दौरान जब वो अपनी टीम में किसी के बात कर रहे थे तभी ये फोटो क्लिक की गई। फोटो देखकर लग रहा है जैसे वो आंख मार रहे हों।
फोटो- iplt20.com
रविवार को खेल गए डबल हेडर के पहले मुकाबले की फोटो है। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers Bangalore) टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चलह की पत्नी धनाश्री वर्मा। इस मैच में जीत के साथ ही बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने प्ले ऑफ की रेस में अपनी जगह पक्की कर ली है।
फोटो- instagram
इसे भी पढ़ें- कभी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम तो अब इसे कर रहे हैं डेट, टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर की ऐसी है लव लाइफ
इसे भी पढे़ें- इस तरह खुंखार टाइगर से पंगा लेते दिखें क्रिकेट के सिंह 'युवराज', लेकिन बाद में सिक्सर किंग का हुआ ये हाल