हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उनकी जमीन पर 33 साल बाद धूल चटाने के बाद रहाणे अब कुछ समय अपने परिवार से साथ बिता रहे हैं। अपनी बेटी के साथ उन्होंने फोटो शेयर कर बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा- '5 महीने, 2 देश और 8 शहर घूमने के बाद मेरे पसंदीदा शहर में मेरे फेरवरेट के साथ क्वालिटी समय बिताने के लिए वापस आया।' बेटी भी अपने पापा को ऐसे देख रही हैं, जैसे न जाने कितनी सारी बाते उसे करनी हो।