धंसी हुई आंखें और पिचके हुए गाल, इंस्टाग्राम की फोटो देख युवराज सिंह की बीवी को पहचानना हुआ मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है, लेकिन अब उनकी हालत क्या हो गई है ये देखकर फैंस भी हैरान है। साल 2011 में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बॉडीगार्ड से पहचान बनाने वाली हेजल कीच (Hazel Keech) 10 सालों में इतनी बदल गई कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें अजीब सी शक्ल के साथ वो काफी बीमार नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कि शादी के बाद से लेकर अबतक हेजल में कितना बदलाव आ गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 5:22 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 10:55 AM IST

19
धंसी हुई आंखें और पिचके हुए गाल, इंस्टाग्राम की फोटो देख युवराज सिंह की बीवी को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड में कई ऐसी विदेशी मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। उन्हीं में से एक है ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच। 2007 में तमिल फिल्म 'बिल्ला' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हेजल ने शादी के पहले कई सारी फिल्मों में काम किया।

29

साल 2011 में हेजल को सलमान खान और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' में काम करने का मौका मिला और इसी फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान भी मिली। वह 2013 में टीवी शो 'बिग बॉस' के 7वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने एक्टर सोनू सूद स्टारर फिल्म 'मैक्सिमम' में  हिट आइटम सॉन्ग 'आ अन्ते अमलापुरम'  में अपने कातिलाना लुक से खूब सुर्खियां बटोरी थी। इतना ही नहीं हेजल हॉलीवुड फिल्म 'हैरी पॉटर' की तीन पार्ट में भी काम कर चुकी हैं।

39

2016 में भारतीय क्रिकेटर रहे युवराज सिंह से शादी के बाद से वह बॉलीवुड से दूर हो गई है। ग्लैमर की चकाचौंध में हमेशा टॉप क्लास दिखने वाली युवी की पत्नी की हालात अब ऐसी हो गई है, कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। 

49

हाल ही में हेजल ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह पहले से काफी अलग नजर आ रही है। धंसी हुई आंखें और पिचके हुए गाल में वह काफी बीमार लग रही है। चेहरे पर भी वह पहले वाली रंगत नहीं रही है।

59

बता दें कि शादी के बाद उन्होंने वेट भी पुट ऑन कर लिया। अक्सर वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह पहले के मुकाबले काफी अलग नजर आती है। इन दो तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि पहले वाली हेजल और अब वाली हेजल में कितना फर्क आ गया है।

69

बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को 4 साल पूरे हुए है। ये जोड़ा 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधा था। हालांकि दोनों की शादी इतनी आसानी से नहीं हुई थी। युवी को हेजल से शादी करने के लिए सालों पापड़ बेलने पड़े थे।

79

एक शो के दौरान युवराज ने बताया था कि शादी के पहले 3 साल तक वे हेजल को कॉफी पर मिलने के लिए बोलते रहे, लेकिन वे उनसे नहीं मिली। वे मिलने के लिए हां तो बोल देती थीं, लेकिन जिस दिन मिलना होता था, उस दिन फोन ऑफ कर देती थीं। इसके बाद युवी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने हेजल के नंबर ही डिलीट कर दिया।

89

कुछ दिनों बाद युवराज ने उन्हें फेसबुक पर देखा। दोनों के फ्रैंड लिस्ट में एक लड़का कॉमन था। युवराज ने उस लड़के को हेजल से दूर रहने को कहा और यह भी कहा कि एक दिन मैं हेजल से शादी करूंगा। ये बात हेजल को पता चली, फिर उन्होंने फेसबुक पर युवी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और साढ़े तीन साल बाद हेजल उनसे मिलने के लिए राजी हुई।

99

इसके बाद दोनों की बातें शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। 2015 में युवी ने बाली में हेजल को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद वहीं दोनों ने सगाई की और एक साल बाद शादी। अब दोनों हंसी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos