एक शो के दौरान युवराज ने बताया था कि शादी के पहले 3 साल तक वे हेजल को कॉफी पर मिलने के लिए बोलते रहे, लेकिन वे उनसे नहीं मिली। वे मिलने के लिए हां तो बोल देती थीं, लेकिन जिस दिन मिलना होता था, उस दिन फोन ऑफ कर देती थीं। इसके बाद युवी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने हेजल के नंबर ही डिलीट कर दिया।