5 महीने बाद पिता रहाणे से इस तरह मिली बेटी, अंदाजा लगाइए एकटक देखते हुए क्या कह रही होगी मासूम

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत का श्रेय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जाता है। जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाले रखा वो काबिल-ए-तारीफ हैं। हाल ही में उन्होंने कंगारुओं को उन्हीं की जमीन पर 33 साल बाद हराया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। गाबा फतह कर भारत लौटे खिलाड़ी अपने-अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। 5 महीने बीवी- बच्ची से दूर रहने के बाद कार्यकारी कप्तान रहाणे भी अपने परिवार से मिलें और एक बहुत ही क्यूट फोटो बेटी के साथ शेयर की। आइए आपको भी दिखाते रहाणे और उनकी बेटी की ये तस्वीर...

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 9:13 AM / Updated: Jan 23 2021, 10:00 AM IST
19
5 महीने बाद पिता रहाणे से इस तरह मिली  बेटी, अंदाजा लगाइए एकटक देखते हुए क्या कह रही होगी मासूम

पिता और बेटी के अटूट रिश्ते को दिखाती इस तस्वीर को देख हर इंसान का दिल खुश हो गया होगा। 5 महीने बाद अपने कलेज के तुकड़े से मिलकर कुछ ऐसा ही लगा होगा भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे को।

29

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उनकी जमीन पर 33 साल बाद धूल चटाने के बाद रहाणे अब कुछ समय अपने परिवार से साथ बिता रहे हैं। अपनी बेटी के साथ उन्होंने फोटो शेयर कर बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा-  '5 महीने, 2 देश और 8 शहर घूमने के बाद मेरे पसंदीदा शहर में मेरे फेरवरेट के साथ क्‍वालिटी समय बिताने के लिए वापस आया।'  बेटी भी अपने पापा को ऐसे देख रही हैं, जैसे न जाने कितनी सारी बाते उसे करनी हो।

39

रहाणे की इस फोटो पर साढ़े 3 लाख से ज्यादा फैंस लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'आप हमारा दिल जीतते हैं और फिर हमें पिघलाते हैं।' वहीं, किसी ने अजिंक्य को 'लीजेंड' बताया, तो किसी ने कहा कि 'पिता की तरह ही क्यूट हैं।'

49

रहाणे की बेटी का नाम आर्या अजिंक्य रहाणे हैं, जो अभी डेढ़ साल की है। वे अक्सर अपनी बेटी के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।

59

हालांकि पिछले कुछ समय से वह अपने परिवार से दूर ही है। पहले यूएई में हुए आईपीएल के लिए और उसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे। ऐसे में 5 महीने से भी ज्यादा समय तक उनका परिवार उनसे ही दूर ही रहा। 

69

अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के लिए एक ऐसे खिलाड़ी है, जो हर मुश्किल वक्त में अपनी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़े रहते हैं। यहां तक की जब वह पिता बने थे, तब भी वह नेशनल ड्यूटी पर ही थे।

79

दरअसल, 5 अक्टूबर 2019 को अजिंक्य की वाइफ राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने बेटी को जन्‍म दिया था लेकिन उस समय रहाणे भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्‍ट मैच खेल रहे थे।

89

मैच पूरा होने के बाद वे 2 दिन बाद मुंबई चले गए और बेटी को जाकर देखा। बेटी को गोद में लिए उन्होंने इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

99

बता दें कि अजिंक्य रहाणे और राधिका ने 26 सिंतबर 2014 में शादी की थी। दोनों बचपन के दोस्‍त थे और लंबे समय तक रिलेशन में रहे थे। दोनों की मुलाकात स्‍कूल में हुई थी और इसके बाद दोनों दोस्‍त बन गए। लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos