घर पर इस तरह बीत रहे टेस्ट टीम के उपकप्तान के दिन, प्रैक्टिस छोड़ बेटी के लिए करना पड़ रहा ये काम

Published : May 12, 2021, 09:20 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत का श्रेय भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जाता हैं। उन्होंने कंगारुओं को उन्हीं की जमीन पर 33 साल बाद हराया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था। अब ये खिलाड़ी और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2021 Final) खेलने की तैयारी कर रही है। ये मैच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा। हालांकि आईपीएल स्थगित होने से भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कुछ समय अपने घरवालों के साथ बिताने का समय मिल गया है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे अपनी बेटी को पढ़ाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, इस समय ये खिलाड़ी अपने घर पर क्या कर रहे हैं।

PREV
16
घर पर इस तरह बीत रहे टेस्ट टीम के उपकप्तान के दिन, प्रैक्टिस छोड़ बेटी के लिए करना पड़ रहा ये काम

बेटी संग शेयर की तस्वीर
हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी बेटी आर्या के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह उसे फलों के बारे में किताब से पढ़ाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि- 'एक सप्ताह के लिए बुक किया गया।'

26

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
पिता और बेटी के अटूट रिश्ते को दिखाती इस तस्वीर को देख हर इंसान का दिल खुश हो गया। 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, लाखों लोगों ने कमेंट भी किए। एक यूजर ने रहाणे की बेटी का एक बहुत ही प्यार स्केच बनाया है। जिसे उसने कमेंट करके बताया।

36

बेहद क्यूट हैं रहाणे की बेटी
रहाणे की बेटी का नाम आर्या अजिंक्य रहाणे हैं, जो अभी डेढ़ साल की है। वे अक्सर अपनी बेटी के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।  5 अक्टूबर 2019 को उनकी बेटी का जन्म हुआ था।

46

हाल ही में लगवाई है कोरोना वैक्सीन
बता दें कि 3 दिन पहले ही अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगावई है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा - मैंने और राधिका ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि यदि आप योग्य हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवाएं।

56

घर पर ही एक्सरसाइज कर रहे रहाणे
कोरोनाकाल में इस समय पूरी दुनिया अपने घरों में कैद है। ऐसे में खिलाड़ी भी घर पर ही अपनी फिटनेस का ध्यान दे रहे हैं। बेटी के साथ टाइम स्पेंड करने के साथ ही रहाणे सुबह-सुबह रनिंग करते नजर आएं। उन्होंने एक्सरसाइज के बाद अपनी फोटो शेयर की।

66

इंग्लैंड टूर पर जाने वाले हैं खिलाड़ी
भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है। इससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी एक जगह रहकर 1 हफ्ते क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद इंग्लैंड जाएंगे। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा और इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है।

Recommended Stories