बेटी और परिवार के साथ न्यूजीलैंड में मस्ती कर रहीं रहाणे की पत्नी, पर कहीं और बिजी हैं जिंक्स

नई दिल्ली. टेस्ट स्पेश्लिस्ट का दर्जा हासिल कर चुके टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं। भारत को यहां कीवी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए वो टीम के साथ जुड़े हैं। उनकी पत्नी राधिका भी पति के साथ न्यूजीलैंड पहुंची हैं और शहर घूम रही हैं। रहाणे टीम के साथ जुड़ रहे हैं और आगामी सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं, जबकि राधिका अपनी बेटी आर्या और परिवार के साथ मस्ती कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ फोटो भी शेयर किए हैं। हालांकि रहाणे अभी परिवार के साथ नहीं हैं और वो इन फोटोज से गायब हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 10:29 AM IST / Updated: Feb 12 2020, 04:01 PM IST
110
बेटी और परिवार के साथ न्यूजीलैंड में मस्ती कर रहीं रहाणे की पत्नी, पर कहीं और बिजी हैं जिंक्स
अजिंक्य रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त हैं। साल 2014 में ये दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
210
शादी के बाद भी रहाणे ने राधिका को अपनी दोस्त कहकर संबोधित किया था। उन्होंने लिखा था मैं अपने दोस्त और प्यार के साथ ऑफिशियली मैरिड हूं।
310
राधिका फिलहाल अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में मस्ती कर रही हैं और बेटी के साथ शहर घूम रही हैं।
410
बेटी के जन्म के समय अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के लिए मैच खेल रहे थे। इस वजह से वो अपनी पत्नी से भी मिलने नहीं जा पाए थे, बाद में जाकर वो अपने परिवार से मिले थे।
510
टीम इंडिया को इस दौरे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रहाणे का किरदार काफी अहम होगा।
610
न्यूजीलैंड की धरती पर रहाणे का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और इस सीरीज में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
710
हाल ही में खेले गए अभ्यास मैच में रहाणे काफी बेहतरीन लय में नजर आए थे। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।
810
न्यूजीलैंड के इस लंबे दौरे में भारतीय टीम अब तक 5 T-20 और 3 वनडे खेल चुकी है। T-20 सीरीज के सभी मैच भारत ने जीते थे, जबकि वनडे सीरीज के तीनों मैच न्यूजीलैंड के नाम रहे।
910
टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके रहाणे वनडे टीम में भी अपनी जगह बनाना चाह रहे हैं, पर इसके लिए उन्हें तेज गति से रन बनाने होंगे।
1010
राधिका फिलहाल अपनी बेटी की देखरेख में ही खुद को व्यस्त रखती हैं और दूसरी सभी जिम्मेदारियों से दूर हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos