लाखों की ड्रेस पहनने वाली विराट की वाइफ ने पहना इतना सस्ता स्वेटर, कीमत जानकर दंग रह गए लोग

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इस समय भले ही वह अपने पति के साथ यूएई में मौजूद नहीं है, लेकिन मुंबई में वह अक्सर स्पॉट की जाती है। जहां उनका ड्रेसिंग स्टाइल और उनका कूल लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में अनुष्का ने विराट कोहली के साथ एक एड शूट किया है। इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें अनुष्का ने लाखों के कपड़े नहीं, बल्कि मामूली सा एक ग्रीन कलर का स्वेटर पहना है। हालांकि, वह इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन इसकी प्राइस जानकार लोग हैरान हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 5:51 AM IST
16
लाखों की ड्रेस पहनने वाली विराट की वाइफ ने पहना इतना सस्ता स्वेटर, कीमत जानकर दंग रह गए लोग

अनुष्का ने हाल ही में अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ एक मोबाइल फोन के विज्ञापन के लिए शूटिंग की। जिसमें उन्होंने 2 ड्रेसेस पहनी हैं। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का का ये वीडियो शेयर किया है।
(photo Source- Instagram)

26

जैसा की सर्दियों का मौसम जल्द ही आने वाला है। ऐसे में अनुष्का का ये विंटर-रेडी लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उन्होंने एक पेस्टल हरे रंग का बुना हुआ स्वेटर पहना हुआ हैं, जिसमें एक गोल नेकलाइन, लंबी आस्तीन, कफ पर स्टाइलिश बटन और रिब्ड ट्रिम्स है। 
(photo Source- Instagram)
 

36

अगर आप भी अनुष्का के इस स्वेटर को खरीदना चाहते हैं, तो इसे अपने वॉडरोब में शामिल कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे की अनुष्का की हर ड्रेस हजारों- लाखों रुपये की होती है और इसे खरीदना आम इंसान के बस की बात नहीं हैं? लेकिन आपको बता दें कि अनुष्का के इस स्वेटर की कीमत बेहद ही कम है।
(photo Source- Instagram)

46

दरअसल, ये स्वेटर फेमस फैशन ब्रांड जारा (zara) का है, जिसकी कीमत महज 1,890 रुपये है। यानी 2 हजार से भी कम कीमत में आप इस अपने वॉडरोब में शामिल सकते हैं। इस स्वेटर को ड्रार्क ब्लू जींस के साथ पेयर कर आप अनुष्का जैसा पूरा लुक अपना सकते हैं।
(photo Source- Instagram)

56

इससे पहले, विराट की वाइफ अनुष्का को व्हाइट और ब्लू कलर का प्रिंटेड जंपसूट पहने मुंबई में एक सेट पर देखा गया था। जिसमें वह बेहद ही क्यूट लग रही थी। ये जंपसूट ‘Isabel Marant Etoile’ कंपनी का है, जिसकी कीमत 728 डॉलर यानी की करीब 54, 822 रुपये है।
(photo Source- Instagram)

66

अनुष्का का फैशन स्टाइल बेहद ही कूल है। वह आजकल कैजुअल लुक और शॉट हेयर में काफी क्यूट लगती हैं। अपने पति के साथ लंदन ट्रिप को दौरान उन्होंने ब्लू डिस्ट्रेस्ड डेनिम जींस के साथ बेबी पिंक कलर की हुडी पहनी थी। उनकी कूल हुडी की कीमत भी 4,392 रुपये थी। 
(photo Source- Instagram)

ये भी पढ़ें- 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos