कभी अंपायर से बहस करते दिखे विराट तो कभी मैदान में उदास, देखिए कोहली की 10 तस्वीरें

Published : Oct 12, 2021, 02:15 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL-2021) अब अपने रोमांच के अंतिम चरण में है। एलिमनेटर मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम हार के साथ ही बाहर हो गई। आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत में ही बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने घोषणा की थी इस सीजन के बाद वो कप्तानी नहीं करेंगे। कोहली की टीम की हार के साथ ही उसके ट्राफी जीतने का सपना भी टूट गया। विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम को एक बार भी ट्राफी नहीं दिला पाए। टीम की हार पर विराट कोहली निराश भी नजर आए। इस दौरान कोहली की कई तस्तीरें सामने आईं। आइए विराट के कप्तानी के अंतिम मैच की पूरी कहानी तस्वीरों के साथ देखते हैं।

PREV
18
कभी अंपायर से बहस करते दिखे विराट तो कभी मैदान में उदास,  देखिए कोहली की 10 तस्वीरें

विराट कोहली  बतौर कप्तान आखिरी मैच हार गए। इस दौरान वो काफी निराश नजर आए। एलिमनेटर मैच में वो अंपायर के फैसले के खिलाफ भी नाखुश दिखे। इस दौरान वो अंपायर से भी भिड़ गए। 
फोटो- iplt20.com

28

दरअसल, मैच के दौरान अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कोलकाता के बल्लेबाज के आउट नहीं दिया। जिसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया। इस दौरान विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए।  

फोटो- iplt20.com

38

कोलकता के बल्लेबाज को आउट होने का जश्न मनाते हुए कप्तान विराट कोहली और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB)  के खिलाड़ी हर्षल पटेल। शुभमन गिल के आउट होने का दोनों ने जश्न मनाया। 

फोटो- iplt20.com

48

एक पारी समाप्त होने के बाद दूसरी पारी का खेल शुरू होने से पहले मैदान में उतरते बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली। 

फोटो- iplt20.com

58

अपनी कप्तानी के लास्ट मैच में विराट कोहली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। विराट कोहली इस मैच में 33 गेदों में 39 रन ही बना सके।  

 

फोटो- iplt20.com

68

 मैच से पहले टॉस करते दोनों टीम के कप्तान। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के कप्तान विराट कोहली और कोलकता नाइट राइडर्स कैप्टन इयॉन मोर्गन। 

फोटो- iplt20.com

78

फील्डग के दौरान  बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम। कोलकता के खिलाड़ी के आउट होने का जश्न मनाते कप्तान विराट कोहली। 

फोटो- iplt20.com

88

विराट कोहली अपनी कप्तानी में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम को एक बार भी ट्राफी नहीं जीता सके। इस मैच में हार के बाद निराश मुद्रा में खड़े हुए कप्तान विराट कोहली।

फोटो- iplt20.com

इसे भी पढ़ें- IPL ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा तो बिफर पड़े विराट, मैदान में फूट-फूटकर रोते नजर आए, देखें video

इसे भी पढ़े-ं कभी IPL में बजता था इन खिलाड़ियों के नाम का डंका, अब इस तरह गुमनामी की जिंदगी जी रहे ये 8 प्लेयर्स
 

Recommended Stories