- Home
- Sports
- Cricket
- कभी IPL में बजता था इन खिलाड़ियों के नाम का डंका, अब इस तरह गुमनामी की जिंदगी जी रहे ये 8 प्लेयर्स
कभी IPL में बजता था इन खिलाड़ियों के नाम का डंका, अब इस तरह गुमनामी की जिंदगी जी रहे ये 8 प्लेयर्स
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है, जहां से हर साल कोई ना कोई स्टार खिलाड़ी निकलता है और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाता है। यह मंच युवा खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट को और निखारने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म देता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी इसे भुना पाने में सफल नहीं हुए और आईपीएल के कुछ सीजन खेलने के बाद अब गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 8 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल की शुरुआत तो बहुत अच्छी की, लेकिन अब वह इस लीग और क्रिकेट से दूर हो गए हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी 2009-2010 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्हें 2011-2013 तक पंजाब किंग्स में खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2011 में एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के ओपनर पॉल वलथाटी ने 63 गेंदों पर 120 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि, वह इस एक मैच के बाद कभी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
(photo source- google)
जम्मू कश्मीर से आने वाले परवेज रसूल आलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। 2013 में वह पुणे वारियर्स इंडिया और 2014-2015 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उन्हें किसी टीम में जगह नहीं मिली।
(photo source- google)
मनविंदर बिस्ला 2011-12 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते थे। उन्होंने पहले 5 मैचों में केकेआर में विकेट कीपिंग भी की थी। उन्होंने आईपीएल 2012 के फाइनल में केकेआर के लिए 48 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को आईपीएल 2012 का चैंपियन बनाया था। लेकिन वह इस पारी के अलावा कभी भी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए और अब आईपीएल से दूर हो गए हैं।
(photo source- google)
आईपीएल 2009 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए अभिषेक नायर ने 14 गेंदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और अब क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
(photo source- google)
IPL के पहले सीजन में सीएसके का हिस्सा रहे मनप्रीत गोगी ने 2008 में 16 मैचों में 17 विकेट लिए। गोगी ने कुल 6 आईपीएल के सीजन खेलें। लेकिन 2013 में उनकी मां ने उनपर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया और तब से ये खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जी रहा है।
(photo source- google)
2011 में पुणे वॉरियर्स की टीम में शामिल हुए राहुल वर्मा ने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट लिए थे। 2012 में उनका नाम मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में भी सामने आया था और उनको बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी भी हो गई थी, तब से वह आईपीएल से दूर है।
(photo source- google)
आईपीएल के इतिहास में पहला सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड कामरान खान के नाम है। आईपीएल में उन्होंने 2009 और 2010 में राजस्थान के लिए खेला और 2011 में उन्हें पुणे वॉरियर्स ने अपनी टीम में जगह दी। लेकिन इसके बाद वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कामरान खान अब अपना परिवार पालने के लिए खेती करते हैं।
(photo source- google)
2008 में आईपीएल के पहले सीजन में स्वप्निल असनोदकर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने पहले सीजन में 9 मैचों में 311 रन बनाए थे, लेकिन दूसरा सीजन उनका निराशाजनक रहा। उन्होंने 8 मैचों में 98 रन ही बनाए। इसके बाद उन्होंने 2011 में आखिरी आईपीएल खेला और उसके बाद अब आईपीएल से दूर हैं।
(photo source- google)
ये भी पढ़ें- नताशा से पहले 6 एक्ट्रेस के साथ थी हार्दिक पांड्या की अफेयर की खबर, प्रियंका चोपड़ा की बहन के साथ भी जुड़ा नाम
DC vs CSK: रोती हुई बच्ची को धोनी ने ऐसे किया खुश, विनिंग शॉट देखकर ऐसा था वाइफ साक्षी का हाल