कांबली-सिद्धू से श्रीसंत तक...जब इन खिलाड़ियों को खानी पड़ी थी जेल की हवा, कई पर तो लगा था गंभीर आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क : हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी किस हद है ये हम जानते हैं। प्लेयर्स के खेल से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ में फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं। वो क्या करते हैं, कैसे रहते हैं, फैंस उन्हें काफी फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार हमारे फेवरेट खिलाड़ी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे फैंस समेत सभी लोग उनकी निंदा करते हैं। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को मुंबई पुलिस ने देर रात तक पार्टी करने के चक्कर में गिरफ्तार किया था रैना की तरह ही भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें अपनी जिंदगी में एक बार जेल की हवा खाना पड़ी। किसी ने महिला के साथ मारपीट की, तो किसी पर मर्डर तक का चार्ज लगा। आइए आज आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कभी न कभी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 9:37 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 05:46 PM IST

17
कांबली-सिद्धू से श्रीसंत तक...जब इन खिलाड़ियों को खानी पड़ी थी जेल की हवा, कई पर तो लगा था गंभीर आरोप

विनोद कांबली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सचिन के करीबी दोस्त विनोद कांबली को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी। दरअसल, कांबली की नौकरानी ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया था। उनकी नौकरानी ने अपने बयान में दावा किया था कि जब वह उनसे अपनी सैलरी लेने के लिए गई तो कांबली और उनकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई थी।

27

अमित मिश्रा
भारतीय टीम के शानदार स्पिनर अमित मिश्रा की एक फीमेल फ्रेंड ने उन पर केतली फेंक कर मारने का आरोप लगाया। अमित मिश्रा को छेड़छाड़ के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

37

एस श्रीसंत 
श्रीसंत पर साल 2013 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर किसी भी तरह का क्रिकेट मैच न खलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि अब वह इन आरोपों से मुक्त हो गए हैं।

47

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू पॉलिटिक्स में आने से पहले एक बेहतरीन क्रिकेटर थे। लेकिन 1988 में जब सिद्धू अपने दो दोस्तों के साथ थे, तब वह एक बूढ़े व्यक्ति के साथ झगड़े में पड़ गए थे। इससे बाद कथित तौर पर उस बुजुर्ग की मौत हो गई थी और सिद्धू को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी, उन्होंने जेल में कुछ दिन बिताने के बाद फैसले के खिलाफ अपील की और अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।

57

अजीत चंडीला
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अजीत चंडीला को 2013 में मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल जाना पड़ा था। जमानत मिलने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए जेल में रहना पड़ा था।

67

अंकित चव्हाण
अजीत चंडीला के ही साथी रहे अंकित चव्हाण को भी 2013 में आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल जाना पड़ा था। वह चंडीला के साथ कुछ समय के लिए सलाखों के पीछे था। उन पर तीन साल के लिए आईपीएल में खेलने के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।

77

सुरेश रैना
हाल ही में मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को गिरफ्तार किया गया था। यहां एक क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos