क्रिकबज से कर रहे थे बातचीत
बाबर आजम क्रिरबज से बातचीत कर रहे थे। बाबर आजम ने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान शोएब अख्तर के मना करने के बावजूद वे उनकी गेंदों पर ड्राइव लगा रहे थे। आजम ने कहा, "उस समय पाकिस्तान ए टीम का एक कैंप लगा हुआ था, जिसमें अंडर 15 के कुछ खिलाड़यों को भी बुलाया गया था। मुदस्सर नजर ने हमें बल्लेबाजी के लिए पहले बुलाया था, ताकि पाकिस्तान के गेंदबाज ठीक से वॉर्मअप हो जाएं।"