कुछ साल बाद बेदी-ग्लेनिथ का बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने सुनील गावसकर के नाम से मिलता हुआ गावस इंदर सिंह रखा, क्योंकि वह गावसकर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे। उनकी इस परफॉर्मेंस से बेदी बहुत प्रभावित और अपने बेटे का नाम उनके सरनेम पर रख दिया। इसके बाद दोनों की एक बेटी ग्लिंडर भी हुई। लेकिन कई सालों बाद दोनों का तालाक हो गया।