मैच के दौरान के विराट कोहली की एक छोटी सी फैन ने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, मैच में आरसीबी को चीयर करने आई इस लड़की ने एक बहुत ही प्यारे मैसेज का प्ले कार्ड पकड़ा हुआ था। नन्ही फैन ने धोनी से रिक्वेस्ट की थी कि, हाय धोनी, प्लीज आज विराट को जीतने दों। बच्ची के इस बोर्ड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
(Photo source- Instagram)