रोहित से दूर इस कुछ तरह मना बेटी और बीवी का क्रिसमस, 7 समंदर पार बैठे पति ने भेजा ऐसा मैसेज

Published : Dec 25, 2020, 02:10 PM ISTUpdated : Dec 25, 2020, 03:14 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया में क्रिसमस (christmas 2020 ) को त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस त्‍योहार को आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी मना रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण की वजह से सभी इस बार क्रिसमस को अपने घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (rohit sharma) की वाइफ (Ritika Sajdeh) ने भी अपनी बेटी के साथ क्रिसमस पर अपना घर सजाया है और बेटी को शानदार गिफ्ट भी दिया। वहीं, बीवी-बच्ची से दूर रोहित ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार को एक खास मैसेज भेजा। आइए हम आपको दिखाते हैं कि रोहित के बिना रितिका ने क्रिसमस पर क्या खास किया।

PREV
18
रोहित से दूर इस कुछ तरह मना बेटी और बीवी का क्रिसमस, 7 समंदर पार बैठे पति ने भेजा ऐसा मैसेज

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने की तैयारी में है, इस बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम को ज्वाइन करेंगे। इस वक्त रोहित ऑस्ट्रेलिया में ही है। 

28

रोहित की वाइफ रितिका और उनकी बेटी समायरा यहां इंडिया में हैं। ऐसे में रितिका ने अपने पति के बिना ही बेटी के क्रिसमस को स्पेशल बनाने की कोशिश की। 

38

रोहित की वाइफ रितिका और उनकी बेटी समायरा यहां इंडिया में हैं। ऐसे में रितिका ने अपने पति के बिना ही बेटी के क्रिसमस को स्पेशल बनाने की कोशिश की। 

48

दरअसल, रितिका ने अपने घर पर बड़ा सा क्रिसमस ट्री बनाया और समायरा को बेहद ही शानदार तोहफे दिए। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। मम्मी से सरप्राइज गिफ्ट पाकर बेटी भी बेहद खुश हुई। 

58

वहीं, अपने घर से दूर ऑस्ट्रेलिया में अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे रोहित शर्मा ने भी रितिका और समायरा की फोटो अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। छुट्टियां आनंददायक हों! मिस यू गायज।

68

इसी के साथ रोहित ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी बेटी की एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें बेबी समायरा क्रिसमस ट्री के पास खड़ी होकर स्माइल कर रही है। 

 

 

78

बता दें कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है जबकि सिडनी में तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच है। दूसरे टेस्ट में तो रोहित नहीं होंगे, लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले ही वे टीम से जुड़ जाएंगे।

88

बता दें कि रोहित शर्मा 15 दिसंबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। उनका क्वारंटीन का वक्त 29 दिसंबर को पूरा होगा, उसके बाद वे अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं और प्रेक्टिस भी कर पाएंगे। 

Recommended Stories