Published : Mar 22, 2020, 08:11 PM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 09:18 PM IST
नई दिल्ली. 2007 में धोनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौपने वाले पूर्व भारती स्पिनर वेंकटपति राजू का मानना है कि अब वो भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। राजू के अनुसार धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और इस उम्र में लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता है। इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी भारती टीम में धोनी की वापसी को लेकर साफ कह चुके हैं कि अब वो भारत के लिए फिर से खेलने नहीं दिखाई देंगे। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि वनडे से धोनी संन्यास ले सकते हैं, पर IPL में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें T-20 टीम में जगह मिल सकती है।