नए साल की शुरुआत में इतिहास रच सकती है टीम इंडिया
नए साल में टीम इंडिया अगले एक सप्ताह में फैंस को न्यू ईयर का बड़ा तोहफा दे सकती है। टीम पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा अंजाम दे सकती है। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच भारत ने मेजबान टीम को 113 रनों से हराया था।
अब भारत साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हरा देती है तो इतिहास रच देगी। भारत आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। अब तक खेली 7 सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 6 में हराया है, 1 सीरीज ड्रॉ रही। भारत ने अपना पहला साउथ अफ्रीका दौरा 1992-93 में किया था। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।