नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बेबी बंप की फोटो, फैंस अभी से देने लगे बधाइयां

स्पोर्ट्स डेस्क.  क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। हार्दिक और नताशा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों ही जीवन की हर खास बात प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। अब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी शूट की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज पर उनके फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। यही नहीं कई फैंस उन्हें अभी से बधाई भी दे रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2020 12:47 PM IST
15
नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बेबी बंप की फोटो, फैंस अभी से देने लगे बधाइयां

पहली तस्वीर में हार्दिक फर्श पर बैठे हुए हैं और सोफे पर बैठी नताशा ने उनके गले में हाथ डाल रखा है। वहीं दूसरी तस्वीर में हार्दिक और नताशा एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

25

नताशा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इस दौरान नताशा ने सफेद कलर की ड्रेस पहनी हुई है। उन्होंने अपना हाथ बेबी बंप पर रखते हुए पोज दिया है। तस्वीर में नताशा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हार्दिक भी उनके साथ जच रहे हैं।

35

हार्दिक के घर में नताशा के लिए बेबी शावर होस्ट किया गया था, इस दौरान नताशा ने हरे रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया। नताशा की इन तस्वीरों पर कई यूजर्स ने लिखा कि उनके घर जल्द खुशियां आने का इंतजार है।
 

45

बता दें कि इस साल जनवरी में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से सगाई की थी। अचानक सगाई का एलान कर हार्दिक ने सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की थीं जिसमें नताशा अपनी अंगूठी दिखाती नजर आई थीं।

55

 इसके कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया के जरिए हार्दिक ने नताशा की प्रेग्नेंसी की खुलासा भी किया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos