परचून की दुकान चलाने वाले की वाइफ को दिल दे बैठे थे मोहम्मद शमी, हसीन जहां संग ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उनसे अलग रहने वाली पत्नी हसीन जहां रोज ही अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हसीन जहां ने मोहम्म्द शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था, जिसमें उन्हें जांच तक का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने पति मोहम्मद शमी पर दूसरी औरतों से नाजायज संबंध रखने तक का आरोप भी लगाया था। इतना ही नहीं, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के भाई पर बलात्कार करने का आरोप भी लगाया। अब हसीन जहां कोलकाता में मॉडलिंग के करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच वे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड पिक्स डाल कर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी न्यूड पिक तक डाल दी थी, जिस पर फैन्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। जानते हैं, कैसे शुरू हुई हसीन जहां और मोहम्मद शमी की लव स्टोरी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 10:09 AM IST
110
परचून की दुकान चलाने वाले की वाइफ को दिल दे बैठे थे मोहम्मद शमी, हसीन जहां संग ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी

कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच में हुई मुलाकात
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के दौरान हुई थी। हसीन जहां कोलकाता में मॉडलिंग करती थीं और आईपीएल में चीयर्स लीडर थीं। 

210

मॉडलिंग के करियर में किया संघर्ष
हसीन जहां को बचपन से ही ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया बेहद अच्छी लगती थी। वे मॉडलिंग के साथ फिल्मों में काम करना चाहती थीं। उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष भी किया, यह अलग बात है कि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। 
 

 

310

पहले से शादीशुदा थी हसीन
मोहम्मद शमी से शादी करने के पहले ही हसीन जहां ने एक परचून दुकानदार से शादी की थी। वे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली हैं। जब वे स्कूल में पढ़ती थीं, तभी उन्हें शेख सैफुद्दीन नाम के एक शख्स से प्यार हो गया, जो परचून की दुकान चलाता था। हसीन जहां ने साल 2002 में उससे निकाह कर लिया। उन्हें दो बेटियां भी हुईं। 

410

2012 में हुई शमी की हसीन जहां से मुलाकात
कोलकाता जाने के बाद हसीन जहां मॉडलिंग का काम पाने के लिए स्ट्रगल करने लगीं। इसी दौरान वे कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं। वहीं एक मैच के दौरान साल 2012 में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे उनके बीच प्यार परवान चढ़ता गया और जून, 2014 में उन्होंने शादी कर ली। 

510

छुपा ली पहली शादी की बात
मोहम्मद शमी ने हसीन जहां ने अपन पहली शादी की बात छुपा ली थी। जब बाद में इसके बारे में मोहम्मद शमी को पता चला तो उन्होंने बेटियों को साथ रखने की बात कही, पर हसीन जहां इसके लिए तैयार नहीं हुईं।

610

ग्रैजुएशन तक पढ़ाई की है हसीन ने
हसीन जहां ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है। उनके पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी मुरादाबाद-दिल्ली रोड के एक फाइव स्टार होटल में हुई थी, जिसमें चुनिंदा लोग शामिल हुए थे।

710

शमी के पिता ने हसीन को बताया था लकी
जब मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह  हो गया तो शमी के पिता तौसीफ ने एक मीडिया इंटरव्यू में इसे लेकर खुशी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि अब हसीन जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ छोड़ कर घरेलू जिम्मेदारियां संभालें। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि हसीन उनके बेटे के लिए लकी साबित होंगी और वे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

810

हसीन की तस्वीरों पर मचता रहा बवाल
हसीन जहां ग्लैमरस लाइफ जीने की आदी हो चुकी थीं। वे मॉडलिंग के साथ फिल्मों में भी करियर बनाना चाहती थीं। मॉडलिंग के करियर में उन्हें हॉट फोटोशूट कराने की आदत हो गई। ले इसे काफी पसंद भी करती थीं। वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने लगीं। इस पर कट्टरपंथियों ने कई बार बवाल भी किया।
 

910

मोहम्मद शमी ने लिया हसीन का पक्ष
शुरू में मोहम्मद शमी हसीन का पक्ष लेते रहे। जब बिना बुर्का पहने हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली तो कट्टरपंथियों ने उनका विरोध किया। इस पर मोहम्मद शमी ने हसीन जहां का पक्ष लिया था।

1010

मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद बढ़ी दूरियां
दरअसल, हसीन जहां की महत्वाकांक्षा लगातार बढ़ती चली गई। वे अपना एक अलग वजूद बनाना चाहती थीं। हसबैंड-वाइफ के बीच छोटे-मोटे वाद-विवाद तो चलते रहते थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग और दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा दिया तो दूरियां बढ़ गईं और दोनों अलग हो गए। बहरहाल, उनके बीच तलाक नहीं हुआ है।   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos