दरअसल, साल 2013 के आईपीएल के छठवें सीजन के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में ही बहस हो गई थी। मैच में आउट होने के बाद विराट पेवेलियन की तरफ जा रहे थे, तभी गौतम गंभीर के साथ किसी बात को लेकर उनकी जबरदस्त बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच में आकर झगड़ा शांत करवाना पड़ा था।