सुनील नरेन के नाम को लेकर अक्सर लोगों को कंफ्यूजन हो जाता है, कि वो भारतीय तो नहीं हैं। बता दें कि सुनील का जन्म त्रिनिदाद एंड टोबैगो के अरिमा में 26 मई 1988 को एक रेस्त्रां के टैक्सी ड्राइवर शादीद नरेन के घर में हुआ। पिता ने सुनील नाम इसलिए दिया क्योंकि वे दिग्गज इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर के फैन थे।