रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak chahar) की शादी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 1 जून 2022 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मंगेतर जया भारद्वाज (jaya Bhardwaj) के साथ सात फेरे लिए है। दोनों की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दीपक वाइट कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं तो वही जया ने भी रॉयल वेडिंग लुक कैरी किया है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं दीपक और जया की शादी की तस्वीरें (wedding photos)...

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 3:39 AM IST
112
रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें

बीती रात आगरा के जेपी पैलेस में क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज नाम की लड़की से हुई।
 

212

जया से शादी करने के लिए दीपक धूमधाम से बैंड बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे। इस तस्वीर में ही देखिए घोड़ी पर बैठे दीपक कितने खुश नजर आ रहे हैं।

312

दीपक और जया की शादी महज 200-250 मेहमानों के बीच की गई। हालांकि, दोनों की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी 3 जून को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली से लेकर शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर और अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को बुलाया गया है।

412

बता दें कि जया भारद्वाज दिल्ली में एक कॉरपोरेट्स फॉर्म में काम करती है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। 
 

512

इतना ही नहीं यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 101K फॉलोअर्स है। इंस्टाग्राम पर जया खुद को डायनेमिक एंटरप्रेन्योर और एक नॉनटेक्निकल टैकी बताती हैं। 
 

612

अपने वेडिंग लुक में जया बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उन्होंने न्यूड कलर का बेहद ही खूबसूरत मनीष मल्हौत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा कैरी हुआ है। साथ ही मेकअप भी उन्होंने बहुत सटल रखा है। उनके रॉयल लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने अपने सिर पर शीश पट्टी लगाई हुई है।
 

712

दीपक चाहर के लुक की बात की जाए तो उन्होंने वाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है। साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ग्रीन कलर की हैवी माला कैरी की हुई है। अपने इस लुक में वे बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।
 

812

बता दें कि इसी साल दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चहर ने भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ईशानी के साथ शादी की थी। दीपक और जया की शादी में राहुल और इशानी भी बेहद स्टाइलिश लग रहे थे।
 

912

पिछले कुछ समय से दीपक चाहर क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि पीठ की इंजरी के चलते उन्हें रेस्ट दिया गया है। हालांकि, पिछले साल आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

1012

इस साल मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन चोट के चलते वह यह सीजन नहीं खेल पाए। वहीं उनकी टीम भी 14 में से महज चार मैच जीतकर प्लेऑफ से बाहर हो गई।

1112

दीपक चाहर के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे में 10 विकेट, 20 20 टी-20 मैच में 26 विकेट और 63 आईपीएल मैच में 59 विकेट चटकाए हैं।
 

1212

बता दें कि 9 जून से शुरू होने वाली भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में भी दीपक चाहर को जगह नहीं मिली है। इस दौरान टीम को पांच t20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं।

यह भी पढ़ें- टीशर्ट पर हस्ताक्षर और घंटों बात, PM Modi ने जाने चैंपियन महिला मुक्केबाजों से उनके अनुभव

देखें दीपक और जया की मेहंदी की तस्वीरें, नीले रंग की ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही क्रिकेटर की दुल्हनिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos