बॉलीवुड की उभरती हुई मॉडल हैं दीपक चाहर की बहन मालती, इस घटना से हुई थी फेमस

Published : Nov 17, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली. हैट्रिक लेकर रातो रात सुपरस्टार बनने वाली भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी कुछ कम नहीं हैं। मालती बॉलीवुड की उभरती हुई मॉडल हैं और वो मिस फेमिना बनने के लिए भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। मालती को पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में देखा गया था। यहां मालती अपने भाई की टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। इस मैच के दौरान कैमरामैन ने मालती के हाव-भाव कैमरे में कैद कर लिए और टीवी पर दिखाए। इस घटना के बाद मालती को इंटरनेट पर भी खूब सर्च किया गया था और मालती रातो-रात फेमस हो चुकी थी।   

PREV
15
बॉलीवुड की उभरती हुई मॉडल हैं दीपक चाहर की बहन मालती, इस घटना से हुई थी फेमस
सोशल मीडिया की नई मिस्ट्री गर्ल के रूप में पहचान रखने वाली मालती को पहली बार IPL के एक मैच में देखा गया था। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस खेल के दौरान, एक कैमरामैन ने मालती के सभी भावों को कैप्चर किया और टीवी पर प्रसारित किया। इसके बाद, वह इंटरनेट पर रातोंरात सनसनी बन गई और उन्हें Google पर कई बार सर्च किया गया।
25
बहन मालती ने अपने छोटे भाई और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को बधाई दी, जब वह नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक का लेने वाले पहले भारतीय बने।
35
28 वर्षीय मालती पेशे से चाहर एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह आगरा से ताल्लुक रखती हैं और मिस फ़ेमिना प्रतिभागी के रूप में अपना नाम बनाया है। मालती एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं लेकिन उन्होंने अभिनय और मॉडलिंग को करियर के रूप में चुना।
45
अगर आपको लगता है कि मालती का क्रिकेट से जुड़ाव सीएसके या टीम इंडिया के सपोर्ट में है, तो आप गलत हैं। मालती को क्रिकेट खेलने में भी बहुत मज़ा आता है और उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कई बार वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्हें एक्सपर्ट की तरह बल्लेबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है।
55
मालती चाहर ने फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 का खिताब जीता था। वह बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। मालती को डांस, पेंटिंग और एटवंचर स्पोर्ट्स बहुत पसंद हैं।

Recommended Stories